सीएसके टीम 2024 नए खिलाड़ी कौन-कौन है और कितने में खरीदे गए | CSK Team 2024 new players
सीएसके टीम 2024 नए खिलाड़ी | csk team 2024 new players | सीएसके 2024 की आईपीएल टीम | आईपीएल 2024 में सीएसके की टीम | सीएसके टीम 2024 | 2024 में सीएसके टीम क्या है? | आईपीएल सीएसके टीम 2024 | सीएसके टीम स्क्वाड | आईपीएल टीम सूची सीएसके | CSK Team 2024 new players | csk team squad | ipl team list csk
दस्तो इस लेख में आपको csk team 2024 new players, सीएसके टीम 2024 नए खिलाड़ी, सीएसके 2024 की आईपीएल टीम, आईपीएल 2024 में सीएसके की टीम, सीएसके टीम 2024, 2024 में सीएसके टीम क्या है?, आईपीएल सीएसके टीम 2024, 2024 सीएसके टीम स्क्वाड, 2024 आईपीएल टीम सूची सीएसके, CSK Team 2024 new players , team of csk in ipl 2024, csk team 2024 new players, ipl team of csk 2024, csk team 2024, what is the csk team in 2024?, ipl csk team 2024, 2024 csk team squad, 2024 ipl team list csk की पूरी जानकारी दी जा रही है।
दोस्तों 19 दिसम्बर 2023 को आईपीएल 2024 स्पेशियल मिनी ऑक्शन का हुआ समापन हुआ। और इसमें चेन्नई सुपर किंग्स का शानदार प्रदर्शन रहा। IPL 2024 एक्शन टेबल CSK पर दिखा हर वह खिलाड़ी टीम में शामिल हुआ जो चेन्नई की जरूरत था । सीएसके की टीम हर सेलेक्शन बॉक्स को यह टिक करते हुए नजर आए।
तीन ओवरसीज प्लेयर के साथ तीन इंडियन प्लेयर्स की भर्ती और रचित रविंद्र को शामिल करना तथा ओवरसीज प्लेयर का एक बेहतरीन कांबिनेशन चेन्नई CSK को मिल गया है। मिचेल को इसमें आप शामिल कर सकते हैं और सीएसके की ओपनिंग जोड़ी बहुत अच्छा करने वाली हैं।
ओपनिंग डिपार्टमेंट में बैकअप के रूप में रचित रविंद्र दिखेगें। और डेली मिचेल मिडिल ऑर्डर में एक बहुत अच्छा नाम दिख रहे हैं । इंडियन पेसर के रूप में शार्दुल ठाकुर कमाल का अनुभवी खिलाड़ी चेन्नई को मिल गया है। समीर रिजवी् भी इमर्जिंग प्लेयर है जिसे रन मशीन कहा जाता है। और T20 लीग में इनका प्रदर्शन कमाल का रहा है।
मुस्तफिजुर रहमान को एक बहुत बड़ी प्राइस देकर चेन्नई ने अपने खेमे में शामिल किया है। मुस्तफिजुर रहमान डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगे और अविनाश अरावली जैसा बल्लेबाज टीम का हिस्सा बना। यानी विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का एक बैकअप मिल गया है।
आईपीएल 2024 नीलामी सीएसके के खिलाड़ी
- रचिन रविंद्र को सीएसके ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा
- शार्दुल ठाकुर को सीएसके 4 करोड़ रुपये में खरीदा
- डेरिल मिशेल को सीएसके 14 करोड़ रुपये में खरीदा
- समीर रिजवी को सीएसके 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा
- मुस्तफिजुर रहमान को सीएसके 2 रुपये करोड़ में खरीदा
- अवनीश राव अरवेली को सीएसके20 लाख रुपये में खरीदा
आईपीएल 2024 में सीएसके की टीम
- सीएसके टीम 2024 नए खिलाड़ी
- csk team 2024 new players
- सीएसके 2024 की आईपीएल टीम
- आईपीएल 2024 में सीएसके की टीम
- सीएसके टीम 2024
- 2024 में सीएसके टीम क्या है?
- आईपीएल सीएसके टीम 2024
- सीएसके टीम स्क्वाड
- आईपीएल टीम सूची सीएसके
- CSK Team 2024 new players
- csk team squad | ipl team list csk
CSK बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, समीर रिज़वी।
CSK ऑलराउंडर: शिवम दुबे, मोईन अली (इंग्लैंड), रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), राजवर्धन हंगरगेकर, अजय मंडल, रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), निशांत सिंधु, डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड), शार्दुल ठाकुर।
तो दोस्तो शुरुआत से शुरू करते हैं और देखते हैं चेन्नई ने IPL ऑक्शन टेबल पर क्या कमाल किया है। टॉप ऑर्डर का डिपार्टमेंट जहां पर ऋतुराज गायकवाड, कन्वे और अजिंक्य रहाणे थे उनके बैकअप के रूप में चेन्नई एक बढ़िया नाम की तलाश कर रही थी हालांकि चेन्नई के पास शिवम दुबे और मोईन अली जैसा खिलाड़ी भी है।
जो नंबर तीन पर आकर बल्लेबाजी करता है लेकिन ओपनिंग डिपार्टमेंट में एक बल्लेबाज का कोई बैकअप नहीं था। ऐसे में चेन्नई का ध्यान रजित रविंद्र पर गया। रचित रविंद्र एक कमाल के खिलाड़ी है और उनके आकड़े भी कमाल के है। और इस वर्ल्ड कप में इनका प्रदर्शन देखकर चेन्नई उनकी ओर गई ।
सबसे अच्छी बात यह है कि एक करोड़ 80 लाख में रचित रविंद्र चेन्नई को मिल गए । यह सीएसके की एक बहुत बड़ी जीत है क्योंकि यह बैकअप के रूप में दिख रहे हैं। पूरे के पूरे टॉप ऑर्डर डिपार्टमेंट में क्योंकि कभी ना कभी यदि कन्वे के विकल्प के रूप में यदि चेन्नई को जरूरत पड़ी तो रचित रविंद्र बिल्कुल वहां दिखेंगे। और नंबर तीन पर ही बहुत अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
सबसे अच्छी बात है कि रचिन रविंद्र मिडिल ऑर्डर का जिम्मा भी संभाल सकते हैं यानी नंबर चार पर आकर भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं । मिडिल ऑर्डर डिपार्टमेंट देखा जाए तो चेन्नई के पास शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी है।
ऑक्शन में इंडियन नाम नजर जरूर आते हैं लेकिन जो मिनी ऑक्शन पर चेन्नई ने किया वहां पर भी चेन्नई को बधाई जरूर मिलनी चाहिए । क्योंकि समीर रिजवी जैसा प्लेयर यहां पर टीम में शामिल किया गया है। समीर रिजवी दोस्तों वह नाम है जिसने T20 लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है, इनकी रिजवी की स्ट्राइक रेट से बहुत अच्छी बल्लेबाजी की 455 रन ठोकर दो शतक लगाए है। और दोनों के दोनों शतक ताबड़तोड़ अंदाज में आए इनका स्ट्राइक रेट और मिडिल ऑर्डर में इनकी खेलने की शैली कमाल की लग रही है।
जब इंटरव्यू हुआ तो समीर रिजवी ने मिडिल ऑर्डर में खेलने की इच्छा जताई और ऐसा लग रहा है कि चेन्नई को जो इंडियन मिडल ऑर्डर का एक बाल्लेबाज चाहिए था । वह एंबेसडर का रिप्लेसमेंट चाहिए था वह समीर रिजवी के रूप में वह रिप्लेसमेंट यहां पर होता हुआ दिख रहा है।
हालांकि यहां पर एक और खिलाड़ी चर्चा में है जी हां मोईन अली की बात कर रहे है। हालांकि इंडियन पेसर्स के रूप में चेन्नई ने दिल जीत लिया। हमने वीडियो में कहा था जहां पर टारगेट प्लेयर्स की एक वीडियो बनाई थी और कहा था कि चेन्नई हंड्रेड परसेंट शार्दुल ठाकुर की ओर भागेगी हुआ भी ऐसा ही। शार्दुल ठाकुर के पीछे चेन्नई गई मात्रा 4 करोड़ में शार्दुल ठाकुर जैसा खिलाड़ी चेन्नई को मिल गया। यानी दीपक, तुषार देश पांडे के साथ-साथ अब शार्दुल ठाकुर चेन्नई का हिस्सा है और इंडियन पेस अटैक बहुत अच्छा लग रहा है।
ऐसे में निशान सिंधु, मुकेश चौधरी और सिमीर जी जैसा प्लेयर भी टीम के पास है यानी इंडियन पेसर की बहुत अच्छी यूनिट चेन्नई में दिख रही है। बहुत अच्छा कमाल शार्दुल ठाकुर के रूप में चेन्नई यहां पर दिखा सकती है। शार्दुल ठाकुर वह नाम जो चेन्नई का हिस्सा रह चुके हैं और काफि अनुभव प्रदान करते हैं।
लगभग 100 विकेट इनके पिटारे में आप देख सकते हैं अनुभव बहुत अच्छा है अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल को मिला दे तो 100 से ज्यादा T20 फॉर्मेट वाली क्रिकेट यह बल्लेबाज खेल चुका है । यह गेंदबाज खेल चुका है बल्लेबाज का नाम इसलिए लिया क्योंकि नंबर सात पर कभी-कभी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
लेकिन एक छोटी सी प्रॉब्लम मुझे यहां पर लगती है कि ओवरसीज गेम बाद एक ऐसा गेंदबाज जो तेज गति से गेंदबाजी करें। 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज चेन्नई शायद इसके पीछे गया नहीं हालांकि माटी सा पुथिरन जैसा जज्बा जरूर है। थोड़ा सा इकोनॉमिकल है लेकिन इकोनॉमी के लिए चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया मुस्तफिजुर रहमान को। जिन्होंने T20 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लगभग 7:30 की इकोनॉमी उनकी T20 में नजर आती है बहुत अच्छा प्रदर्शन इनका ओडीआई क्रिकेट में देखने को मिला।
अच्छी गेंदबाजी करते हैं सबसे अच्छी बात चेन्नई जहां पर डेथ वोवर में एक अच्छी गेंदबाज की तलाश कर रही थी। वह मुस्तफिजुर रहमान पर वह तलाशआकर खत्म हो सकती है। धोनी के अंदर में खेलेंगे, धोनी की गाइडेंस में इन गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। बेशक मुस्तफिजुर रहमान से धोनी बहुत अच्छा क्रिकेट निकाल कर दे सकते हैं मुस्तफिजुर रहमान के आंकड़े बहुत अच्छे हैं लेकिन कोई बात नहीं है कि कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। हालांकि ओवरसीज डिपार्टमेंट में थोड़ी सी शंका है।
चेन्नई का यहां पर एक मास्टर स्ट्रोक यह है कि वह ओवरसीज बहुत तेज गेंदबाज के पीछे भागी नहीं। हालांकि एक राइट आर्म स्प्रिंग गेंदबाज की कमी यहां पर चेन्नई जरुर महसूस करेगी । क्योंकि जब-जब एक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज विपक्षी टीम में दिखेगा चेन्नई राइट हैंड स्पिन गेंदबाज को यहां पर जरूर मिस करता हुआ नजर आएगा।
हालांकि लेफ्ट हैंड गेंदबाज में रचित रविंद्र उनके साथ आ चुके हैं और रविंद्र जडेजा है, विशाल सेंट न दिशांत संधू और अजय मंडल जैसा खिलाड़ी सपोर्ट में है। लेकिन एक राइट आर्म स्पिन गेमबाज जो लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को परेशान करें ऐसा कोई स्पिन गेंदबाज यहां पर नजर नहीं आता।
अब दोस्तों देखते हैं कि चेन्नई की टीम इस आईपीएल ऑक्शन 2023 में क्या पाया। चेन्नई का प्रॉफिट क्या रहा सबसे बड़ी बात है किस को बहुत अच्छे बैकअप मिले। टॉप ऑर्डर के रूप में रचित रविंद्र, कन्वे और ऋतुराज गायकवाड का एक बहुत अच्छा बैकअप मिला है। इस वाले आईपीएल में नंबर तीन पर रचित रविंद्र आपको बल्लेबाजी करते हुए भी दिखेगें। मिडिल ऑर्डर के पास भी बहुत अच्छे ऑप्शंस के रूप में डेली मिचेल चेन्नई को मिल गए है। बहुत अनुभव यहां पर मिला है और एक दो ओवर का कोटा गेंदबाजी के रूप में भी डेली मिचेल करके दे सकते हैं।
इंडियन पेसर के रूप में एक बहुत अनुभव भी खिलाड़ी टीम के पास आया शार्दुल ठाकुर के रूप में आया लगभग 80 से ज्यादा मुकाबला जीत चुके है। और इससे ज्यादा विकेट ले चुके है। आईपीएल में सबसे अच्छी बात यह है, की बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
यानी वह टीम में अगर शामिल होते हैं तो बल्लेबाजी में गहराई हमेशा देखने को मिलेगी और यह सबसे बड़ी चेन्नई की प्लस प्वाइंट है। लेकिन चेन्नई को लॉसेस क्या हुए चेन्नई के पास एक ऐसा तेज गेंदबाज नहीं है जो 140-145 की गति से गेंदबाजी कर सके। राइट टाइम इंडियन स्पिनर, चेन्नई की पूरे स्क्वाड टीम में नजर नहीं आता की विकेटकीपर, बल्लेबाज के रूप में एक बैकअप जरूर है।
लेकिन कहीं ना कहीं वह इतना कारगर साबित होगा क्या यह बहुत बड़ा? है कहीं ना कहीं चेन्नई की गेंदबाज यूनिट थोड़ी सी कमजोरी लग रही है यह मेरा पर्सनल व्यू है आपका क्या पर्सनल व्यू है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
चेन्नई की टीम कैसी बनी और चेन्नई की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें शुक्रिया बहुत-बहुत धन्यवाद
इसे भी पढ़े-
आईपीएल की आफिसियल वेबसाईट पर जाएं
Akshay Kumar Biography in Hindi
मुंबई इण्डियन को 1.2 मिलियन फालोवर्स का भारी नुकसान | MI Loss 1.2 Million Followers