जानिए, हेयांश (Heyansh) के बारे में जो बनेगा विश्व का सबसे छोटी उम्र का पर्वतारोही
हेयांश जो बनेगा विश्व का सबसे छोटा पर्वतारोही | हेयांश कौन है | Who Is Heyansh | हेयांश कहां का रहने वाला है
आज दुनिया की नजरें बहुत ही कम उम्र के मासूम हेयांश (Heyansh) पर टिकी हुई है, क्योंकि वह माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला सबसे कम उम्र का पर्वतारोही बनने जा रहा है। इस मासूम के हौसले को देखकर सभी अचंभित हैं, क्योंकि अब हेयांश यह साबित कर देगा कि दृढ़ संकल्प और विश्वास से केवल पर्वत हिलायें ही नहीं जा सकते, बल्कि दृढ़ संकल्प व विश्वास के आगे एवरेस्ट जैसे पर्वत शिखर भी बौने साबित हो जाते हैं।
आइए जानते हैं, कि आखिर कौन है हेयांश, जो सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह करने का जज्बा रखता है।
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाला हेयांश कुमार कौन है | हेयांश की उम्र क्या है | Age of Heyansh Kumar in Hindi
हेयांश कुमार सबसे कम उम्र का एक ऐसा पर्वतारोही है, जो एवरेस्ट पर्वत के बेस कैंप तक चढ़ाई करेगा, जिसकी उंचाई लगभग 5 हजार मीटर (5 किमी.) है। हेयांश की उम्र इस समय मात्र तीन वर्ष है, लेकिन आज उसके हौसले व दृढ़ता के आगे माउंट एवरेस्ट भी बौना नजर आ रहा है।
हेयांश के जज्बे को देखकर आज एक बार फिर यह कहा जा सकता है, कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती, क्योंकि जिस आयु में बच्चों में केवल शरारत और खेलकूद के अलावा कुछ पसंद नहीं आता, वहीं आज महज तीन साल का मासूम हेयांश एवरेस्ट जैसे पर्वत शिखर को लांघने की भी कोशिश कर सकता है, ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था।
हेयांश का इंस्टाग्राम प्रोफाइल
हेयांश के बारे में संक्षिप्त जानकारी (Brief Information About Heyansh)
1. | हेयांश का पूरा नाम | हेयांश कुमार (Heyansh Kumar) |
2. | हेयांश का लक्ष्य | माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप की ऊंचाई पर पहुंचकर विश्व रिकॉर्ड बनाना |
3. | हेयांश के पिता का नाम | मंजीत कुमार (Manjeet Kumar) |
4. | हेयांश के ट्रेनर कोच का नाम | नरेन्द्र सिंह (Narendra Singh) |
5. | हेयांश का जन्म स्थान कहां है | हरियाणा राज्य के गुरूग्राम जिले में स्थित, बाबड़ा बाकीपूर गांव |
6. | हेयांश की ट्रेनिंग कहां हुई है | हिमांचल प्रदेश में करेरी और इंद्रहारपाश की पहाड़ियों में |
हेयांश कहां का रहने वाला है | हेयांश कहां रहता है | Where Is Heyansh From
हेयांश कुमार का जन्म भारत में हरियाणा राज्य के गुरूग्राम जिले में स्थित, बाबड़ा बाकीपुर गांव में एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार में हुआ। हेयांश के पर्वतारोहण की ट्रेनिंग हिमांचल प्रदेश के दों स्थानों करेरी और इंद्रहारपाश में हुई है, इसमें करेरी गांव धर्मशाला से 12 किमी की दूरी पर स्थित है।
हेयांश कुमार के माता-पिता कौन हैं | Who are Heyansh Parents
हेयांश के माता-पिता हरियाणा के गुरूग्राम स्थित बाबड़ा बाकीपुर गांव के रहने वाले हैं। हेयांश के पिता का नाम मंजीत कुमार है, जो पेशे से एक किसान हैं। हेयांश के माता़-पिता ने हेयांश के जन्म से पहले ही यह निश्चित कर लिया था, कि वे अपनी संतान को चाहे वह बेटा हो या बेटी, उसे बहुत ही मजबूत (Strong) बनाएंगे।
हेयांश के ट्रेनर कोच कौन हैं और उसकी ट्रेनिंग कैसे हुई है
हेयांश के ट्रेनर कोच नरेन्द्र सिंह स्वयं भी एक कुशल पर्वतारोही हैं, जिन्होंने 5 महाद्विपों की सबसे ऊंची चोटी शिखर पर फतह हासिल किया है। इसके साथ ही नरेन्द्र सिंह ने अब तक पर्वतारोहण के क्षेत्र में 18 विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है और उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन की तरफ से वर्ल्ड किंग रिकॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
हेयांश की पर्वतारोहण की ट्रेनिंग उनके ट्रेनर कोच नरेंद्र सिंह की देखरेख में, मात्र डेढ़ वर्ष की आयु से ही चल रही थी। तीन वर्ष की आयु का हेयांश, अपने डेढ़ वर्ष की आयु से ही हिमांचल प्रदेश की पहाड़ियों में कुशल पर्वतारोहण का अभ्यास पूरी कर चुका है और अब माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक चढ़ाई करके, सबसे कम आयु का पर्वतारोही बनकर विश्व रिकार्ड (World Record) बनाने जा रहा है।
हेयांश का खानपान कैसा होता है | Heyansh Diet Plan | हेयांश क्या खाता है
हेयांश के ट्रेनर कोच नरेंद्र सिंह का कहना है, कि अपने आने वाले बच्चे को स्ट्रांग बनाने के लिए, पहले से ही माता के खानपान पर भी उसी हिसाब से पूरा ध्यान दिया गया। इसके साथ ही हेयांश के जन्म के बाद, हेयांश के खानपान पर उसके माता-पिता और ट्रेनर कोच द्वारा विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें हयांश को जंक फूड (Junk Food) से काफी दूर रखा गया।
हेयांश के शीरिरीक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, उसे बचपन से ही पौष्टिक व संतुलित आहार दिया जा रहा है। यहाँ तक कि हेयांश यह भी नहीं जानता है, कि जंक फूड क्या होता है। जबकि आम इंसान अपने स्वास्थ्य का ध्यान न रखते हुए, प्राय: तले-भूने, चटपटे-नमकीन और मिठाईयों आदि पर विशेष आकर्षण रखता है।
हेयांश का माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहण कब से शुरू हुआ है | हेयांश माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक कब पहंचेगा
हेयांश कुमार के एवरेस्ट बेस कैंप तक पर्वतारोहण के लिए नेपाल सरकाल द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी और हेयांश 8 सितंबर 2021 को नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हो चुका है। इसके बाद 9 सितंबर 2021 को काठमांडू से लूकला पहुंचकर, माउंट एवरेस्ट बेस कैंप के लिए चढ़ाई प्रारम्भ करेगा। हेयांश के माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने का समय (शेड्यूल) 18 दिन तय किया गया है।
हेयांश के माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर पहुंचने पर, इतिहास के पन्नों में हेयांश का नाम सबसे कम उम्र का माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही होने का विश्व रिकार्ड दर्ज हो जाएगा, जो कि काफी गर्व की बात है।
हेयांश की आर्थिक जरूरतों में मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड और सीएसआर हरियाणा के वाइस-चेयरमैन कर रहे हैं मदद
हेयांश कुमार के माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण, उन्हें समस्या उत्पन्न हो रही थी। हेयांश के हौसले, निष्ठा व समर्पण को देखकर, गुरूग्राम के प्रसिद्ध समाजसेवी व हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष (वाइस-चेयरमैन) बोधराज सिकरी ने मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड कंपनी से मिलकर हेयांश के माता-पिता को आर्थिक सहायता प्रदान की है, जिससे हेयांश अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
बोधराज सिकरी का कहना है कि प्रतिभा को कभी मरने नहीं देना चाहिए, क्योंकि हेयांश का यही हौसला एक दिन दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाएगा। हेयांश के हिम्मत और हौसले को देखकर सभी को यह विश्वास है, कि हेयांश माउंट एवरेस्ट पर जरूर विजय प्राप्त करके, सबसे कम उम्र का एवरेस्ट पर्वतारोही होने विश्व रिकार्ड तोड़ेगा और एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस प्रकार, यह न केवल गुरूग्राम या हरियाणा राज्य के लिए, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गर्व की बात है।
यदि आपको हमारा यह आर्टीकल अच्छा लगा तो कृपया इसे अपने मित्र-बन्धुओं को भी शेयर करें और साथ ही बेल आइकन पर क्लिक करके हमें सब्सक्राइब भी कर लें, जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की अपडेट आपको तुरंत मिल सके।
धन्यवाद !!